बीता साल कुछ ख़ास नहीं रहा | कई लोगो को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा तो कई लोगो को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा | लॉक डाउन के चलते लोगो को अपनी नौकरिया गंवानी पड़ी | हालाँकि अब लॉक डाउन तो खत्म हो चूका है, लेकिन कई लोग अब भी नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहे है | ऐसे में अगर आप भी उन्ही लोगो में से है, जो नौकरी की तलाश में है और नौकरी नहीं मिल पा रही है | तो ऐसे में ज्योतिष के कुछ उपाय आपकी मदद कर सकते है, आज हम आपको उन्ही के बारे में जानकारी देने जा रहे है |
धारण करे ये रत्न
ज्योतिष के अनुसार यदि आप अच्छी नौकरी की तलाश में है, तो आप भाग्येश रत्न या दशमेश रत्न धारण करे | इससे नौकरी के मामले में आ रही परेशानियां दूर होगी, साथ ही नयी नौकरी के योग भी बनेंगे |
सूर्यदेव को करे प्रसन्न
यदि आप नयी नौकरी की प्राप्ति करना चाहते है, या नौकरी में उन्नति चाहते है, तो आप सूर्यदेव को जल अर्पित करे | दरअसल ज्योतिष में सूर्य को राजा, उच्च अधिकारी, राजकीय क्षेत्र का अधिकारी आदि का कारक माना गया है | ऐसे में सूर्यदेव को जल अर्पित करना आपको कार्यक्षेत्र में तरक्की दिलाएगा |
माँ लक्ष्मी दिलाएगी नौकरी
यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे है, तो आप श्रीयंत्र की पूजा करे | माँ लक्ष्मी के इस यन्त्र से आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा बनेगी | इसके लिए आप शुक्रवार के दिन गुलाबी कपड़े पर या चौकी पर स्थापित करे | इसके बाद श्रीयंत्र की पूजा करे और कनकधारा स्त्रोत का पाठ करे |
रुद्राक्ष करे धारण
रुद्राक्ष के कई प्रकार होते है, और हर रुद्राक्ष के अलग गुण और प्रभाव होते है | ऐसे में यदि आप अच्छी नौकरी पाना चाहते है, तो आप दसमुखी रुद्राक्ष धारण करे | भगवान विष्णु का स्वरुप माने जाने वाले इस रुद्राक्ष को धारण करने से आपको नौकरी के साथ साथ अन्य समस्याओ से भी छुटकारा मिलेगा |
इंटरव्यू में मिलेगी सफलता
अगर आप इंटरव्यू के लिए जा रहे है, तो आप दांया पैर आगे रखे और गाय को गुड़ चना या आटे के पेड़े खिलाये | इससे इंटरव्यू में सफल होने की सम्भावना बढ़ जाती है | इसके साथ ही आप अपने पर्स में उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर रखे |
पीपल को चढ़ाये जल
ज्योतिष में पीपल के वृक्ष पर देवो और पितरो का वास बताया गया है | ऐसे में आप हर दिन पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाये और शनिवार को जल में थोड़ा दूध मिलकर अर्पित करे और शाम को तेल का दीपक जलाये | इससे आपकी नौकरी की तलाश पूरी होगी और आजीविका के साधन बढ़ेंगे |